Rajdoot 350: शुरवाती समय से Rajdoot बाइक के बाजार में सबसे पहली पसंद बन कर सामने आती रही है, जिसका कारन है इसकी मजबूती और इसका शानदार लुक जिसके चलते इस बाइक ने शुरवात से ही लोगो के दिलो पर राज किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार Rajdoot पुराने बाइकों के नए मॉडल को दमदार इंजिन के साथ लॉन्च करने की तैयारी में है. अब देखने वाली बात ये होगी नए Rajdoot में कौन कौनसे नए फीचर्स आते है और यह बाइक कब तक भारत में लॉन्च की जाएगी.
Rajdoot 350 का डिजाइन होगा काफी खूबसूरत
Feature | Description |
Digital Speedometer | For clear, easy-to-read information |
Disc Brakes | On both front and rear wheels |
Comfortable Seat | Designed for long-distance riding |
Bluetooth Connectivity | For smartphone integration |
नए Rajdoot 350 का डिजाइन पुराने Rajdoot से और ज्यादा आकर्षित बनाया जाने वाला है. अगर हम बात करे अन्य सुविधाओं की तो इसमें पिछले के मुकाबले काफी अच्छी सुविधाएं दी जाने वाली है, जिससे इस बाइक का लुक और भी निखरने वाला है. इसके फ्लोइंग लाइन्स, मस्कुलर टैंक और शार्प हेडलैंप इसे सड़कों पर एक आकर्षक उपस्थिति देते हैं. अगर हम बात करे इस बाइक में आने वाले कलर की तो इसका खुलासा अभी तक नहीं किया गया है लेकिन संभावना है की इसे नए आकर्षित कलर्स में लॉन्च किया जायेगा.
Rajdoot 350 Competitors
- Royal Enfield Classic 350
- Honda H’ness CB350
- Jawa 350
Rajdoot 350 का पावरफुल इंजिन
अगर हम बात करे Rajdoot 350 के इंजिन की तो इस बाइक में काफी शक्तिशाली इंजिन लगाया गया है, ऐसी आशंका है की इस बाइक में 350 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया जो की काफी पावरफुल इंजिन है जो इस बाइक की गति को काफी बढ़ा देगा. इतना पावरफुल इंजिन होने के कारन इस बाइक मिलने वाले सस्पेंशन और ब्रेक्स भी काफी अच्छी क्वालिटी के मिलने वाल है. अगर माइलेज की बात करे तो इस बाइक का माइलेज 80 का बताया जा रहा है.